लखनऊ:  उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड, लखनऊ प्रांगण में बोर्ड की अध्यक्षा डा0 रूपल अग्रवाल के आमंत्रण पर भजन सम्राट अनूप जलोटा का इस कार्यालय में आगमन हुआ इस मौके पर उन्होने बोर्ड कार्यालय में महिला सशक्तिकरण विषय पर अनुभव सांझे किये उन्होने कहा कि आपके बोर्ड की अध्यक्ष डा0 रूपल अग्रवाल महिला हितो के मुद्दो को सुलझाने व महिलाओ को सशक्त करने में विगत कई वर्षाे से सराहनीय कार्य कर रही है सरकार द्वारा उन्हें जो यह पद दिया गया है यह उनकी अपनी मेहनत का प्रतिफल है। 

अनूप जलोटा  द्वारा यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रंग कर्मियो व समाज शिल्पियो को जो यश भारती पुरस्कार प्रारंभ किया गया है, यह प्रशंसनीय है उन्होने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ हमारा भी नारा है तथा बोर्ड द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की उन्होने सराहना की। उक्त अवसर पर राज्य बोर्ड के कैलेण्डर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’ का विमोचन किया गया।

डा0 रूपल अग्रवाल ने भी अनूप जलोटा का स्वागत करते हुये कहा कि उनके बोर्ड कार्यालय आगमन से ही स्पष्ट हो रहा है कि वह महिलाओ एवं बच्चो के कल्याण में विशेष  रूचि रखते है। 

कार्यक्रम के अन्त में बोर्ड के सचिव रणधीर कुमार सिंह ने बोर्ड की योजनाओं तथा कार्यकलापों से उपस्थित लोगो को अवगत कराया।