लखनऊ: सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, नैनीताल, उत्तराखण्ड के प्रधानाचार्य बी0एस0 राठौर ने जानकारी दी है कि कक्षा छ एवं नौ में दाखिले हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल द्वारा दिनांक 03 जनवरी को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल द्वारा उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के 11 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित कराई जायेगी।

श्री राठौर ने बताया कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, नैनीताल के सी0बी0एस0सी0 बोर्ड एवं यू0पी0एस0सी0/एन0डी0ए0 के परिणाम देश में स्थापित कुल 25 विद्यालयांे में बेहतर रहे हैं। उन्होने बताया कि विगत 13 वर्षो में इस विद्यालय ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में अधिकतम लड़कों को स्थापन कराने के लिए सात बार प्रतिष्ठित रक्षा मंत्री ट्राफी जीता है। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश के बच्चे न केवल इस स्कूल में रिक्त पदों में स्थापन प्राप्त कर रहे हैं बल्कि अपनी हाई मेरिट के आधार पर अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।