नई दिल्ली: गोमांस के मसले को लेकर अब हरियाणा में विवाद उठ खड़ा हुआ है। अब हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग की एक मैगजीन में ही बीफ यानी गोमांस को आयरन का सबसे अच्छे स्रोतों में से एक बताया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस पत्रिका के मुख्य संरक्षक हैं जबकि शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा संरक्षक की भूमिका में है।

विभाग की पत्रिका ‘शिक्षा सारथी’ के सितंबर माह के अंक में ‘आयरन: ऊर्जा का महत्वपूर्ण स्रोत’ में आयरन किन चीजों से मिलता है, इसके बारे में बताया गया है। इसमें बीफ को भी आयरन का महत्वपूर्ण स्रोत करार दिया गया है।इस मैगजीन में स्कूली बच्चों, खानपान, अध्यपान, प्रेरणादायी कहानियां और स्कूलों की ओर से हासिल की गई उपलब्धियों का ब्यौरा शामिल रहता है। हरियाणा में गोहत्या को लेकर सबसे कड़ा कानून पारित किया गया है । यहां गोहत्या पर हरियाणा में 10 साल की कैद की सजा का प्रावधान है।