रामपुर। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने एक बार फिर तीखे बोल बोले हैं। इस बार आजम ने साहित्य अकादमी अवार्ड लौटाकर चर्चा में रहे मशहूर शायर मुनव्वर राणा पर हमला बोला है। आज़म खान ने नाम लिए बिना मुनव्वर राणा पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें चाटुकार बताया।

आजम ने कहा कि चाटुकार किस्म के एक साहब ने तो यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री बुला लेंगे तो मैं उनका जूता उठा लूंगा। वो सकता है कि वो जूते का तला चाटकर अपने सर पर भी रख लें।

आज़म खान ने कहा कि पहली और दूसरी पायदान पर जिन्होंने अपने सम्मान वापस किए वो सैल्यूट के काबिल हैं। जिनको मारने का मंसूबा था, उनको बचा लिया उन्होंने, उनका बड़ा एहसान है। खास तौर पर मुस्लिम, सिखों और दलितों का। बीच में कुछ चाटुकार किस्म के लोग भी आ गए हैं।

आजम ने आगे कहा कि एक साहब ने तो यहां तक कह दिया कि प्राइम मनिस्टर बुला लेंगे तो मैं उनका जूता उठा लूंगा। हो सकता है कि वो जूते का तला चाटकर अपने सिर पर भी रख लें। चाटुकारिता की ये इन्तेहा है। प्रधानमंत्री से मिलने के लिए लोग अपनी ख्वाहिश ज़ाहिर करने लगे हैं। वो साहित्यकार कहां से रह गए, चाटुकार रह गए।