प्रदेश सरकार के फैसले को UPOA ने सराहा  

लखनऊ: यूपी सरकार द्वारा ओलंपिक, कामनवेल्थ और एशियन गेम्स जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में सीधी भर्ती और उन्हें सीधे राजपत्रित (गजटेड) अधिकारी बनाने की घोषणा का उत्तर प्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी आन्देश्वर पाण्डेय ने स्वागत किया है।  

गौर तलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश के खेल स्तर को सुधारने, खिलाडियों में उत्साह जगाने और उन्हें सम्मानित करने की दृष्टि से यह निर्णय लिया ।  इसके लिए खेल, ग्राम्य विकास, पंचायत राज, पुलिस, युवा कल्याण, नगर निकायों, ऊर्जा और सड़क परिवहन समेत 10 विभागों में पद आरक्षित रखे जाएंगे। 

श्री पाण्डे ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को धन्यवाद और आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के खिलाडियों में एक सकारात्मक सन्देश जायेगा और प्रदेश की खेल प्रतिभाओं का दूसरे राज्यों में पलायन रुकेगा । वरना अभी तक नौकरियां न मिलने के कारण पदक विजेता खिलाडियों को दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ता था ।