लखनऊ: लखनऊ के कल्याणपुर में स्थित आई0आई0एस0ई0 में डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम के जन्मदिन को बहुत ही अलग ढ़ंग से बनाया गया। सृजन हमें शरीर की कैद से मुक्त करता है और जीवन को तूफानी लहरों में ढ़केलकर हमें देवता बनाता है। ए0पी0जें0 अब्दुल कलाम ने जो सृजन किया उसी सृजन को बच्चों में प्रस्फुटित करने के लिये आई0आई0एस0ई0 ग्रुप ने उनके जन्मदिन पर छात्रों के लिए कोलाॅज कम्पटीषन का आयोजन किया जिसका विषय ग्लोबल वार्मिंग था और साथ ही अपनी कक्षा में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों अैर सबसे अधिक उपस्थित रखने वालों छात्रों को मैरून टाई प्रदान की चूंकि ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम ने अपनी अन्तिम यात्रा में जो भाषण दिया उसमें वह धरती को स्वर्ग बनाने की बात कहते हुए अनन्त यात्रा पर चले गये। छात्रों में वही प्रकृति के प्रति सकरात्मकता लाने तथा धरती को बचाने की मुहिम को आगे बढ़ाने वाला कोलाॅज कम्पटीषन था जो उनके जन्मदिन पर उनकी बात को सार्थकता प्रदान कर रहा था वही अच्छे अंक लाने वाले छात्रों और अच्छी उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों को मैरून टाई देकर प्रोत्साहित किया गया जिससे वो ए0पी0जे0अब्दुल कलाम की तरह एक अच्छे तत्वदृष्टा और मनीषी बन सके तथा भविष्य में उनके जैसे ऊँचाई पर पहुँच सके। इस कार्यक्रम में आई0आई0एस0ई0 ग्रुप के अध्यक्ष अपूर्व वर्मा, सह अध्यक्षता डा0 सीमा वर्मा और डा0 विक्रम सिंह उपस्थित थे।