लखनऊ: कॉमन मैन एसोसिएशन के अध्यक्ष आज़म सिद्दीकी ने प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं रह गई है. सांप्रदायिकता की बाढ़ सी आ गई है इसे सरकार रोकने के बजाये बढ़ावा दे रही है सरकार जब से सत्ता में आई है उस वक़्त से लेकर गरीबों को नज़र अंदाज़ ही नहीं कर रही है बल्कि उन के मोलिक अधिकारों का भी दमन कर रही है.सिद्दीकी ने यह भी कहा कि सरकार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और बदतर कानून  व्यवस्था पर रोक नहीं लगा पा रही है.

कॉमन मैन एसोसिएशन की आज हुई बैठक में सिद्दीकी ने बताया कि एसोसिएशन के लोग शहरों और गावं में जाकर जो उन के मसायल हैं जैसे राशन कार्ड पासपोर्ट तहसील से सम्बंधित काम  पुलिस विभाग दुवारा लोगों का उत्पीडन किसानों के मसायल व शिक्षा जैसे अहम् मुद्दों को भी हल करने का प्रयास  करेंगे.सिद्दीकी ने यह भी बताया कि आम जनता की परेशानियों को अगर सरकार हल नहीं करती तो एसोसिएशन के पास संघर्स के इलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा.बैठक को संबोधित करने वालों में इरशाद सक़ाफी एहसानुलहक मालिक , मोहम्मद अबू अशरफ ज़ीशान, शबरवज़ मोहम्मदी, शिव नारायण कुशवाहा , मोहम्मद जीशान शामिल रहे.