देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero Motorcorp ने Splendor Pro का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस नई बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 46,850 रुपये है। इस अपडेटेड Splendor Pro में अब इलेक्ट्रिक स्टार्ट, नया वाइज़र, क्लियर लेंस इंडिकेटर, नया फ्यूल टैंक डिजाइन और नए ग्राफिक्स लगाए गए हैं।

इन सब के अलावा नई Splendor Pro में साइड स्टैंड इंडिकेटर, नई ग्रैब रेल और बॉडी कलर्ड साइड मिरर जैसे फीचर्स को भी जोड़ा गया है। हालांकि बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Splendor Pro में एयरकूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर OHC 97.2cc इंजन लगा है। ये इंजन 8.25 बीएचपी की ताकत और 8.05Nm का टॉर्क देता है।

डिजाइन के लिहाज़ से Splendor Pro में नई स्कवॉयर शेप्ड हेडलैंप और काउल, नया साइड पैनल लगाया गया है। हालांकि कुल मिलाकर देखा जाए तो ये नई बाइक अपने पुराने मॉडल की तरह ही नज़र आती है।

Hero Splendor Pro के साथ मंगलवार से कंपनी Maestro Edge की भी बिक्री शुरू कर रही है जिसे 29 सिंतबर को लोगों के सामने पहली बार रखा गया था।