मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को उद्योगपति विजय माल्या के घर और दफ्तर पर छापा मारा। यही नहीं, जांच एजेंसी ने उनकी बंद पड़ी एयरलाइन कंपनी किंगफिशर के दफ्तर पर भी छापा मारा। ये छापे 950 करोड़ के लोन फ्रॉड के मामले में की गई है। ये लोन आईडीबीआई बैंक ने एयरलाइन के नकारात्मक क्रेडिट रेटिंग और नेटवर्थ के बावजूद दिया था। कर्जे में डूबी एयरलाइन के अक्टूबर 2012 में सभी ऑपरेशन बंद कर दिए गए थे।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि ये छापे माल्या के पांच ठिकानों पर एक साथ मारे गए। इस मामले में माल्या से जल्द पूछताछ की जाएगी। आईडीबीआई बैंक सीबीआई की रडार पर तब आ गया था जब 2014 में किंगफिशर की खराब माली हालात के बावजूद उसे लोन दे दिया था।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने एक साथ कार्रवाई करते हुए मुंबई, गोवा और बेंगलूरू में विजय माल्या के 5 ठिकानों पर छापा मारे। माल्या के साथ बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइन्स के सीएफओ ए. रघुनाथन पर केस दर्ज किया है।