मित्सुबिशी एग्रीकल्चर मशीनरी कंपनी लिमिटेड (एमएएम) और भारत के मुंबई में हैडक्वाटर्ड 16.9 अमेरिकी डॉलर के महिंद्रा ग्रुप के पार्ट महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एम एंड एम) ने 21 मई 2015 को घोषित ट्रांजेक्शन को आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरा कर लिया है। दोनों कंपनियों ने नए शेयर्स के थर्ड पार्टी एलोकेशन माध्यम से एक कैपिटल-टाई-अप की शुरुआत की है। पूंजी निवेश के कारण नई शेयरधारिता इस प्रकार हैरू एमएचआई के पास अब 66.7 प्रतिशत शेयर है जबकि एम एंड एम के पास 33.3 प्रतिशत। 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस कंपनी का नाम बदलकर “मित्सुबिशी महिंद्रा एग्रीकल्चर मशीनरी कंपनी लिमिटेड“ रख दिया गया है और नए संगठन की घोषणा कर दी गई है।

नए संगठन में काटसुमी टॉटोरी (एमएएम के पूर्व अध्यक्ष) को सीईओ और अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और सुधीर जायसवाल (महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमेटिव डिवीजन में कमर्शियल व बिजनेस प्लानिंग और इंटरनेशनल ऑपरेशन के पूर्व उपाध्यक्ष) की नियुक्ति बतौर सीएफओ और वरिष्ठ उपाध्यक्ष की गई है। ताकहिरो हिसानो को सीटीओ और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है