लखनऊ। केन्द्रीय विद्यालय संगठन 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है।यह जानकारी केन्द्रीय विद्यालय कैंट के प्राचार्य एवं मीडिया प्रभारी आर.एम. नवीन ने दी। उन्होंने बताया कि इस खेल कूद प्रतियोगिता में देश के 25 रीजन के प्रतिभागी शामिल हो रहे है। 

श्री नवीन ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग की इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शूटिंग, हैण्डबाल, हाकी, ताईकांडो, बाक्सिंग, रोप स्कीपिंग, जूड़ो आदि प्रतियोगिता आयोजित होगी। शूटिगं में अण्डर 14,17 और 19, हैण्डबाल में अण्डर 14, हाकी में अण्डर 14, ताईकाडों में अण्डर 14 एवं 17 का आयोजन कानपुर में किया जाएगा। जबकि ताईकाडों अण्डर 19, बाक्सिंग अण्डर 14,17 और 19, रोप स्कीपिंग अण्डर 14,17 और 19, हॉकी  अण्डर 19, हैण्डबाल अण्डर 19, जूड़ो अण्डर 14, 17 एवं 19 का आयोजन लखनऊ के विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों एव ंके.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में होगा। उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एस.के. मल्ल, आईएएस आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली द्वारा 35 पीएसी ग्राउण्ड महानगर लखनऊ में किया जायेगा।