नई दिल्ली। वैसे तो बॉलीवुड एक्टर्स भी दान करने में कभी पीछे नहीं रहते हैं पर इस बार साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने बाजी मार ली है। उन्होंने हाल ही में एचआईवी पीड़ित बच्चों के लिए 16 करोड़ रुपए का दान किया है।

कमल ने पहली बार एक टेक्सटाइल ग्रुप के लिए एड किया है इसके एवज में मिली पूरी राशि उन्होंने एचआईवी पीड़ित बच्चों के लिए काम करने वाले एक एनजीओ को दे दी। कमल द्वारा किए गए इस कार्य के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

हासन की कई फिल्मों में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम कर चुके घिबरन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि कमल हासन सर के पहले टीवी एड के लिए म्यूजिक कम्पोज कर के बहुत अच्छा लगा। मित्र कृष्णा के साथ लंबे समय के बाद काम करके मजा आया। 16 करोड़ के दान पर एनजीओ ने उन्हें एक लेटर देकर धन्यवाद कहा है।

बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और नाना पाटेकर ने भी महाराष्ट्र में सूखे के कारण आत्महत्या कर रहे किसानों को लगभग 90 लाख रुपए दान दिया था।