राज्य को ‘मोस्ट कम्पटीटिव स्टेट’ का दर्जा हासिल करने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों, कर्मचारियों को दी बधाई लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रदेश को देश के सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी राज्य की श्रेणी में शामिल किए जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की मेहनत की बदौलत उत्तर प्रदेश तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने अपेक्षा की कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भविष्य में भी इसी लगन और उत्साह के साथ मेहनत से काम करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर माईकल पोर्टर द्वारा संचालित इंस्टीट्यूट आॅफ कम्पटीटिवनेस के सहयोग से एक प्रतिष्ठित बिजनेस समाचार-पत्र द्वारा कल नई दिल्ली में आयोजित मोस्ट कम्पटीटिव स्टेट अवार्ड, 2015 कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश को कम्यूनिकेशन, ह्यूमन कैपेसिटी तथा फैक्टर कंडीशन के लिए पुरस्कृत किया गया था। मुख्यमंत्री ने आज इन सभी पुरस्कारों को मुख्य सचिव आलोक रंजन को सौंप दिया। साथ ही, उन्होंने मुख्य सचिव के सहयोगी अधिकारियों की टीम को बधाई भी दी। इस पुरस्कार के लिए प्रदेश को माइक्रोइकोनाॅमिक कम्पटीनिवनेस, फैक्टर कन्डीशन्स, फाइनेन्शियल कन्डीशन्स, फिजिकल कन्डीशन्स, कम्यूनिकेशन, एडमिनिस्ट्रेशन, ह्यूमन कैपेसिटी, इन्नोवेशन, डिमान्ड कन्डीशन्स, डेमोग्राफिक्स, इनकम डिस्ट्रिब्यूशन एण्ड स्पेन्डिंग पैटर्न, कॅन्टेक्सट फाॅर स्ट्रैट्जी, सी0आई0 एण्ड डाइवर्सिटी आॅफ फम्र्स, रिलेटेड एण्ड सपोर्टिंग, सप्लायर सोफिस्टिकेशन तथा इंस्टीट्यूशनल सपोर्ट जैसे मापदण्डों पर देश के 29 राज्यों में प्रथम पाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को देश के सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी राज्यों की श्रेणी में शामिल करते हुए संचार ह्यूमन कैपैसिटी, फैक्टर कंडीशन के लिए दिए जाने वाले इस पुरस्कार से उत्तर प्रदेश की जनता एवं प्रदेश सरकार का सम्मान निश्चित ही बढ़ा है।