हाजियों के गुमशुदा सामान की जानकारी के लिये मोबाइल नं0 जारी
लखनऊ: हज यात्रा पूरी कर लखनऊ एअरपोर्ट वापस आने वाले हज यात्रियों में से यदि किसी का सामान, बैगेज आदि गुम हो जाने की वजह से उन्हें नहीं मिल सका है तो वह इस सामान की स्थिति (स्टेटस) के बारे में मोबाइल नं0 9628591022 पर काल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
यह जानकारी राज्य हज समिति के सचिव मो0 जुबेर अहमद ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि जब संबंधित हज यात्री को यह जानकारी मिल जाये कि उनका गुमशुदा सामान मिल गया है तो वह सरोजनीनगर, कानपुर रोड, लखनऊ स्थित मौलाना अली मियाँ मेमोरियल हज हाउस के कक्ष संख्या 12 से अपना सामान ले सकते हैं। सामान लेने के लिये हजयात्री को अपना मूल पासपोर्ट व गुमशुदा सामान के लिये दी गयी मूल रसीद प्रस्तुत करना लाज़मी होगा।