लखनऊ: उ0प्र0 राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने आज महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं शासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर निजी क्षेत्र के मेडिकल कालेजों में  प्रदेश के पिछडे़ वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश  में आरक्षण दिये जाने के संबंध में निर्णय लिया है। आयोग ने मध्य प्रदेश  राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग को निजी क्षेत्र के मेडिकल कालेजों में दिये जा रहें आरक्षण की भाॅति प्रदेश  में भी इस क्षेत्र में आरक्षण दिये जाने के निर्देश  संबंधित अधिकारियों को दिये है।

आयोग के अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि आयोग ने प्रदेश  में पंचायतीराज विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर विकास विभाग में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविदा, आउटसोर्सिग एवं सर्विस प्रोवाइडर एजेन्सी के माध्यम से की जा रही नियुक्तियों में कार्मिक विभाग के शासनादेश – 2008 के अनुसार ओ0बी0सी0 को आरक्षण दिये जाने संबंधी आख्या शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश  शासन को दिये है।