मिना : सउदी अरब में हज के दौरान मची भीषण भगदड़ में शहीद होने वाले अल्लाह के मेहमानों की संख्या बढकर 769 हो गई है। पिछले 25 वर्षों में हज के दौरान हुई यह सबसे भीषण त्रासदी है।

सऊदी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री खालिद अल्फलाह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों की संख्या भी बढ़कर 934 हो गयी है । 

हज को इस्लाम के पांच बुनियादी स्तंभों में से एक माना जाता है और कहा जाता है कि आर्थिक और शारीरिक रूप से सक्षम हर मुस्लिम को जीवन में एक बार हज अवश्य करना चाहिए। यह भगदड़ उस समय मची, जब हजयात्रियों की दो बड़ी कतारें, अलग-अलग दिशाओं से एक दूसरे के सामने आ गईं। यह स्थान मीना के जमारात ब्रिज की उस पांच मंजिला इमारत के करीब है, जहां पत्थर से बनी तीन दीवारों पर कंकड़ फेंककर प्रतीकात्मक रूप से शैतान को पत्थर मारने की रस्म निभाई जाती है।