सूरत। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति(पास) के नेता हार्दिक पटेल को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बिना अनुमति रैली निकालने का प्रयास करने के आरोप में हार्दिक को उनके 50 समर्थकों के साथ हिरासत में लिया गया। वे 78 लोगों के साथ रैली निकालने जा रहे थे।वहीं सूरत में इंटरनेट बंद कर दिया गया।

हार्दिक ने शनिवार से एकता यात्रा निकालने का एलान किया था जिसके लिए नवसारी के कलक्टर ने अनुमति नहीं दी थी। लेकिन हार्दिक ने इसे मानने से इनकार कर दिया और कहाकि वे किसी भी कीमत पर रैली निकालेंगे। इस घोषणा के बाद पुलिस ने सूरत के मानगढ़ चौक पर सुरक्षा कड़ी कर दी थी। सरदार पटेल की मूर्ति को माला पहनाने के बाद पुलिस ने हार्दिक और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया।

हिरासत में लेने पर हार्दिक ने कहाकि पुलिस हिंसा चाहती है। पुलिस सबको परेशान कर रही है। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने कहा था कि हम शनिवार से रैली निकालेंगे लेकिन ऎसे गांवों में नहीं जाएंगे जहां हमारा ओबीसी आरक्षण मांगने के लिए विरोध हो सकता है। हम गुजरात के लोगों से अपील करेंगे कि वे इस काम में हमारी मदद करें।