लखनऊ:  भारतीय जनता पार्टी ने ग्राम पंचायतो ने आरक्षण में पुराने रोटेशन को शून्य कर के सरकार द्वारा नए रोटेशन में आरक्षण तय करने के फैसले की निंदा की है। सतारूढ़ समाजवादी पार्टी येन-केन पंचायतों पर अपना कब्जा करना चाहती है। 

भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जारिये ग्राम पंचायत प्रधान और सदस्य पद की आरक्षण प्रक्रिया बदल दिया जाना न्याय संगत नहीं है।

प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि पहली बार जिला व क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायतो में अलग-अलग नियमों से आरक्षण करना सरकार की मंशा को उजागर करने वाला है। सरकार सपाईयों को प्रधान, ब्लाक प्रमुखों और जिला पंचायतों पर काबिज कराने के लिये नियमों और परम्पराओं की अनदेखी कर रही है।