थापर यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट ने गूगल समर ऑफ कोड 2015 को क्रेक कर, विश्व भर में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग फॉर वचुर्अल इंटर्नस में प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। करण पुरोहित, बीई द्वितीय वर्ष स्टूडेंट्, यूनिवर्सिटी ऑफ कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, ने अपनी इस सफलता के लिए गूगल से 5000 डॉलर की स्कॉलरशिप जीती है। 

अपने प्रोजेक्ट प्रस्ताव के आधार पर वचुर्अल इंटर्नशिप प्रोग्राम में चुने जाने पर पुरोहित को एक ओपन सोर्स संगठन में काम करने का अवसर मिला था, जिसे हर साल गूगल अपने स्तर पर चुनता है। इस प्रोग्राम में उसने 25 मई से 28 अगस्त तक काम किया। 

स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए थापर यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर प्रो.प्रकाश गोपालन ने कहा कि ‘‘हम अपने स्टूडेंट्स को अंतरराष्ट्रीय अवसर प्रदान कर रहे हैं, जिससे उन्हें अपने जॉब स्किल्स को बेहतर करते हुए अपने आप को एक विशेषज्ञ प्रोफेशनल के तौर पर विकसित करने का अवसर मिलता है। इसका पूरा श्रेय हमारे फैकेल्टी सदस्यों को जाता है जिन्होंने स्टूडेंट को इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अच्छी तरह से तैयार किया। ’’