काबुल। अफगानिस्तान के गजनी में एक जेल पर हमला कर तालिबान के आतंकियों ने लगभग 352 कैदियों को छुड़वा लिया है। इसमें 150 तालिबानी कैदी भी शामिल हैं। यह हमला रविवार-सोमवार रात करीब 2 बजे किया गया। तालिबान का दावा है कि सुसाइड बॉम्बर्स और बंदूकधारियों के इस आत्‍मघाती हमले में 40 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है।

गजनी के गवर्नर ऑफिस में कार्यरत सुरक्षा अधिकारी अफसर मोहम्मद अली अहमदी ने बताया कि घटनास्थल पर दो संदिग्ध सुसाइड बॉम्बर्स के शव मिले हैं। उन्होंने कार में बैठकर जेल के मुख्य दरवाजे को विस्फोट से उड़ाया था। उन्होंने बताया कि चार सुरक्षाकर्मियों के अलावा सात तालिबानी आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने अफगान सैनिकों की यूनिफॉर्म पहनी हुई थी।

तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि सभी कैदियों को हमलावारों ने दो बजे जेल पर हमला कर छुड़वा लिया। प्रवक्ता ने बताया कि सुसाइड बॉम्बर्स ने 40 अफगान सिक्युरिटी और जेल गार्ड्स को मार गिराया और मुजाहिद्दीनों को छुड़ा लिया।