लेनेवो ने अपने ए7000 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्ज़न ए7000 प्लस फिलिपिंस में लॉन्च किया है। नए स्मार्टफोन की बिक्री मंगलवार से स्थानीय ई-कॉमर्स वेबसाइट लज़ाडा पर शुरू होगी। इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 फिलिपिन पेसो (11,400 रुपये) है। कंपनी ने फिलहाल इस हैंडसेट को अन्य मार्केट में उपलब्ध कराया जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। आपको याद दिला दें कि लेनेवो ए7000 स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआत में भारत में पेश किया गया था। इसकी बिक्री अप्रैल महीने में 8,999 रुपये में शुरू हुई थी।

लेनेवो ए7000 प्लस के स्पेसिफिकेशन पुराने मॉडल से बेहतर हैं। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जबकि ए7000 एचडी (720×1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आता है। ए7000 प्लस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक (एमटी6752) चिपसेट है जो 1.7 गीगाहर्ट्ज़ की स्पीड देगा। इसके साथ होगा 2जीबी का रैम।

ए7000 की 8जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज की तुलना में लेनेवो ए7000 प्लस 16जीबी की स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौजूद है। लेनेवो ए7000 प्लस का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। स्मार्टफोन में 3000एमएएच की बैटरी है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो ए7000 प्लस स्मार्टफोन में 4जी एलटीई (एफडीडी बैंड 1, 3, 7, 20 और टीडीडी बैंड 40), वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी के लिए सपोर्ट मौजूद है। इस डुअल-सिम स्मार्टफोन के स्पीकर डॉल्बी एटमस टेक्नोलॉजी से लैस हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 152.6×76.2×7.99 मिलीमीटर है और वज़न 140 ग्राम।

आपको बता दें कि लेनेवो इंडिया ने पिछले हफ्ते ही लॉन्च के दो महीने के अंदर 5 लाख से ज्यादा के3 नोट स्मार्टफोन बेचने की जानकारी दी थी।