जिंदगी की शुरूआत एक वर्ष पहले दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ कहानियों को भारतीय टेलीविजन पर लाने के वादे के साथ की गई थी। इसकी शुरूआत पाकिस्तान की बेहद प्रशंसित और दिल छू लेने वाली कहानियों के साथ हुई। भारतीय दर्शकों ने हमारे पड़ोसियों की संस्कृति, परंपराओं, भाषा और सबसे महत्वपूर्ण कहानी कहने की सहजता से बहुत जल्द जुड़ाव बना लिया। दिलों को छूने के बाद जिंदगी एक और देश-टर्की से कहानियों के नये संसार को लाने के लिए तैयार है। भारतीय टेलीविजन के इतिहास में पहली बार जिंदगी चैनल पर 15 सितंबर से टर्किश ब्लाॅकबस्टर ‘फेरिहा‘ का प्रसारण किया जायेगा।

इस्तांबुल में आधारित ‘फेरिहा‘ – ए टर्किश टेल आॅफ लव, एक युवा, खूबसूरत और महत्वाकांक्षी लड़की की कहानी है जोकि एक गरीब परिवार में पैदा हुई है। यह फेरिहा नामक एक लड़की की कहानी है जिसकी महत्वाकांक्षा आसमान को छूना और इस दुनिया में सफलता के उस मुकाम तक पहुंचना है जिसे उसके माता-पिता अपनी हैसियत से बाहर समझते हैं…यानी अमीरों और मशहूरों की दुनिया। फेरिहा के पिता एक चैकीदार और मां हाउसकीपर हैं, लेकिन उसे एक ऐसी संभ्रान्त यूनिवर्सिटी में फुल स्काॅलरशिप मिलती है, जहां शहर के धनवान माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं। अपने अमीर सहपाठियों के बीच स्वीकृति के लिए संघर्ष करने के दौरान, फेरिहा स्वयं को भी उनमें से एक के रूप में चित्रित करती है और अपनी पृष्ठभूमि के बारे में हमेशा झूठ बोलती है।