जयपुर: मुंबई में एक तरफ मीट बैन को लेकर मामला गर्माता जा रहा है वहीं जैन समाज के त्योहारों के कारण अब मुंबई के बाद राजस्थान में भी तीन दिनों के लिए मीट बिक्री पर बैन लगा दिया गया है। 17 से 18 सितंबर को पर्यूषण पर्व और 27 को अनंत चतुर्दशी होने के कारण राजस्थान में मीट नहीं बेचने के आदेश दिए गए हैं। इस आदेश के मद्देनजर  जिला कलेक्टर के साथ-साथ सभी जगहों पर लेटर भेज दिए गए हैं।

मालूम हो कि जैन पर्व पर्यूषण को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा मांस की बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर बढ़ती तकरार के बीच शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आदेश का उल्लंघन करते हुए व्यस्त दादर इलाके में मांस बिक्री के लिए स्टाल लगा रही है।

भाजपा ने जहां प्रतिबंध का बचाव किया है वहीं उसकी सहयोगी शिवसेना के साथ ही विपक्षी मनसे और कांग्रेस, राकांपा ने इस पर विरोध प्रकट करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा 2017 में अहम एमसीजीएम चुनावों के पहले वोटरों को धुव्रीकृत करने और समाज के एक धड़े के तुष्टीकरण की कोशिश कर रही है।

शिवसेना ने कहा , ‘क्या सिर्फ जानवरों की कुर्बानी पर प्रतिबंध ही अहिंसा है? हिंसा दिमाग में है और काम में है। क्या जैन भाई इस तरह की हिंसा से मुक्त हैं? शहर में कई जैन बिल्डर्स हैं जो काले और सफेद धन का खेल करते हैं। काला धन स्वीकार करना भी पाप है। क्या जैन इस पर्व के दौरान काला धन नहीं लेंगे।’’ इसमें कहा गया है कि यह सोचना कि केवल जैन ही शाकाहारी होते हैं यह गलत है।