पैनासोनिक (Panasonic) ने भारत में एलुगा स्विच (Eluga Switch) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस हैंडसेट की कीमत है 19,990 रुपये। स्मार्टफोन का गन मेटल ग्रे कलर वेरिएंट ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया (Amazon India) पर मिलेगा।

पैनासोनिक एलुगा स्विच (Panasonic Eluga Switch) स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 pixels) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। इसमें Asahi Dragon Trail Glass का प्रोटेक्शन मौजूद है। हैंडसेट को स्क्रैच फ्री रखने के लिए Oleophobic Coating दिया गया है। एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) पर चलने वाले Eluga Switch में 1.5GHz octa core Qualcomm Snapdragon 615 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस में 2GB का रैम (RAM) है और ग्राफिक्स के लिए मौजूद है Adreno 405 GPU। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 32GB है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद नहीं है। डिवाइस 2910mAh की बैटरी के साथ आएगा।

Panasonic Eluga Switch का डाइमेंशन 152.7×75.14×7.4mm है और वज़न 141 ग्राम। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह स्मार्टफोन 3G, USB OTG, वाई-फाई 802.11 b/g/n, GPS/ A-GPS, ब्लूटूथ 4.1, Android Beam, NFC और 4G LTE (Band 1/3/7/8/20) को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन में एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर मौजूद हैं। Panasonic ने इस डिवाइस में JBL पावर्ड 1.2W के डुअल फ्रंट स्पीकर्स दिए हैं। स्पीकर हाई-फाई साउंड और 3डी ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। डिवाइस के साथ JBL के हैंडसेट भी मिलेंगे।