लखनऊ: देश की दूसरी सबसे बड़ी विमानन कंपनी  स्पाइसजेट ने 15 अक्टूबर, 2015 से वाराणसी से अपने शैड्यूल में और अधिक नई उड़ानें शुरू किये जाने की घोषणा की है। नई उड़ानों में वाराणसी से मुंबई और हैदराबाद दोनों ही जगहों के लिए अब तक की सबसे पहली सीधी उड़ानें और फिर हैदराबाद से बेंगलुरू की उड़ान शामिल हैं।

नई उड़ानों का परिचालन रोजाना होगा और ये स्पाइसजेट के बढ़े हुए शेड्युल का हिस्सा है और इससे इसके महानगरीय और गैर-महानगरीय स्टेशनों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ जायेगी। 

वाराणसी, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए एक लोकप्रिय स्थान है और इसके वर्द्धित नेटवर्क से इसे अपने विस्तृत ग्राहक वर्ग की सेवा करने में मदद मिलेगी। 

स्पाइसजेट की सेल्स व डिस्ट्रिब्यूशन प्रमुख और वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिल्पा भाटिया ने कहा, ‘‘ये नई फ्लाइट व फ्रीक्वन्सी स्पाइसजेट में हो रहे सतत बदलाव का संकेत है। अधिक से अधिक शहरो को जोड़ते हुए भारतीयों के लिए लिए हवाई यात्रा को किफायती बनाते हैं और भारत के प्रत्येक हिस्से के लिए सबसे कम हवाई किराये की पेशकश करते हैं।’’