नई दिल्ली। वन रैंक, वन पेंशन की मांग को लेकर 61 दिनों से प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों को आज सुबह जंतर- मंतर से दिल्ली पुलिस ने हटा दिया गया है। इस दौरान पूर्व सैनिकों के साथ धक्का मुक्की भी की गई। उन्हें जबरदस्ती वहां से हटाया गया। उनके पोस्टर और बैनर भी फाड़ दिए गए।

इस दौरान वहां मौजूद पूर्व सैनिक इस बदसलूकी से परेशान हो गए। उन्होंने कहा कि उनका प्रदर्शन फीका नहीं पड़ेगा और वो फिर लौटकर आएंगे। बता दें कुछ दिनों पहले समाजसेवी अन्ना हजारे भी पूर्व सैनिकों की मांग के समर्थन में वहां आये थे।

वहीं एनसीपी नेता तारिक अनवर ने पूर्व सैनिकों के साथ हुई बदसलूकी को अन्याय करार दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको शांति से विरोध प्रदर्शन का हक है। तारिक अनवर का कहना है कि ये अन्याय है, लोकतन्त्र में सबको शांति से प्रोटेस्ट करने का हक है, सरकार ने ये आलोकतांत्रिक काम किया है।