नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस सांसदों का हंगामा आज भी जारी है। कई सांसद हाथों में तख्तियां लेकर स्पीकर के बेल जाकर नारेबाजी करने लगे। सांसदों की इस हरकत से सुमित्रा महाजन बेहद नाराज दिखीं और उन्होंने गुस्से में कहा कि लोकसभा टीवी वालों सांसदों की इस हरकत को टीवी पर जरूर दिखाएं।

सुमित्रा ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान को इन सांसदों की हरकत दिखाई जाए, 40 लोग मिलकर 440 लोगों का हक मार रहे हैं ये प्रजातंत्र नहीं है। इन्हें जरूर टीवी पर दिखाया जाए ताकि सारा देश इन्हें देख सके।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग को लेकर आज भी लोकसभा में विरोध-प्रदर्शन जारी रखा। सदन की बैठक शुरू होने के साथ ही कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास जमा हो गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन में शांति बनाए रखने और सदन की कार्यवाही चलने देने के लिए सदस्यों से बार-बार अपील की। लेकिन प्रदर्शनकारी सदस्यों पर इसका असर नहीं हुआ। महाजन ने कहा, कि इससे लोगों में एक गलत संदेश जा रहा है।