मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार इस बात से बेहद खुश हैं कि बॉलीवुड में अब खेल पर आधारित फिल्में भी बनाई जा रही हैं, जिनमें न केवल क्रिकेट बल्कि अन्य खेलों को भी तवज्जो दी जा रही है। बॉलीवुड में कुश्ती और बॉक्सिंग को केंद्र में रखकर फिल्में बनाने का चलन रहा है । सलमान खान जहां अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ में एक पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं आमिर खान भी अपनी फिल्म ‘दंगल’ में पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे।

अपनी आगामी फिल्म ‘ब्रदर्स’ में अक्षय बॉक्सिंग रिंग में बॉक्सिंग करते दिखाई देंगे। अक्षय ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह चलन काफी अच्छा है। यह देखकर अच्छा लगता है कि बॉलीवुड में खेल को एक बेहतर विषय के तौर पर देखा जा रहा है और इसके कारण न केवल क्रिकेट, बल्कि अन्य खेलों जैसे कि कबड्डी, हॉकी पर आधारित फिल्में भी बड़े पर्दे पर दिख रही हैं.. जो अच्छा है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मार्शल आर्ट भी जल्द ही प्रमुख खेलों में शुमार होगी। यदि एक दिन आईपीएल की तरह मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स भी देखने को मिले तो इस बात से मुझे हैरानी नहीं होगी।’’ अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म ‘ब्रदर्स’ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स पर आधारित है। करण मल्होत्रा निर्देशित यह फिल्म 2011 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘वॉरियर’ की आधिकारिक रीमेक है जो 14 अगस्त को रिलीज होगी।