लखनऊ । भारत की एकमात्र वैश्विक, विविधीकृत प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदांता ने गोवा में अपनी कोडली खदान फिर से चालू करने की घोषणा की है। आज की घोषणा करीब 3 वर्ष के अंतराल के बाद राज्य में खनिज लोहा खनन पुनः आरंभ  होने का संकेत है।

वेदांता गोवा में खनिज लोहा खनन दोबारा शुरू करने वाली पहली कंपनी हो गई है। कंपनी को अपनी कोडली तथा बिचोलियम खदानों पर दोबारा खनन शुरू करने के लिए सभी मंजूरी मिल गई है। अन्य खदानों के लिए अंतिम संस्तुति अगस्त के अंत तक दिये जाने की संभावना है। माॅनसून सीजन के बाद कंपनी की योजना पूरी तरह से खनन कार्य शुरू करने की है और चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक अपना पूर्ण वार्षिक उत्पादन 5.5 मिलियन टन का उपयोग करने का है। 

वेदांता के सीईओ टाॅम अल्बेंस ने कहा कि भारत में खनिज लौह खनन में वेदांता अग्रणी रहा है। हमारा दीर्घावधि दृष्टिकोंण भारत में एक उर्धगामी खनिज लौह खनन उद्योग का सृजन करना है, जिसका राज्य और देश की आर्थिक विकास में योगदान है। हमें अत्यंत कठिन बाजारों में बाजार हिस्सा दोबारा पाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा।