श्रेणियाँ: लखनऊ

स्वास्थ्य के लिए जागरूकता फैलाना बहुत ज़रूरी: अखिलेश

मुख्यमंत्री ने ‘हम और हमारा स्वास्थ्य’ पुस्तक का पुनर्विमोचन किया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी प्रगति और विकास के लिए स्वास्थ्य एवं शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने की अत्यन्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु जिनकी जानकारी हम सब को होनी चाहिए, उन्हें यदि शिक्षा पाठ्यक्रमों में सम्मिलित कर दिया जाए तो इससे समाज में काफी बदलाव लाया जा सकता है और रोगों की जकड़ में आने से पहले ही लोगों को उनके रोकथाम के तरीकों से वाकिफ कराया जा सकता है। 

मुख्यमंत्री ने यह विचार आज अपने सरकारी आवास पर समाजसेवी संस्था ‘होप इनीशिएटिव’ द्वारा तैयार की गई पुस्तक ‘हम और हमारा स्वास्थ्य’ के पुनर्विमोचन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। यह पुस्तक स्कूलों तथा छात्रों के जरिए समाज में जन स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार की गई है। एक स्वस्थ्य एवं सभ्य समाज के निर्माण के लिए यह जरूरी है कि सभी लोग अपने जीवन, सेहत और आस-पास के वातावरण के प्रति जागरूक बनें और रोगों के प्रति सचेत रहें। अच्छे और स्वस्थ्य वातावरण के निर्माण के लिए यह आवश्यक है कि हम सार्वजनिक जीवन के तौर-तरीके और मर्यादाओं को समझें। 

श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों में अपने जीवन एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने की लगातार कोशिश कर रही है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत चलने वाले स्कूलों के पाठ्यक्रम में इस पुस्तक को शामिल किया है। इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग, परिषदीय एवं सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के पुस्तकालयों में भी अध्यापकों एवं छात्रों के उपयोग के लिए इस पुस्तक को रखा जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने पुस्तक की विषय-वस्तु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस किताब में सफाई की जरूरत, पोषण और स्वास्थ्य, स्वस्थ जीवन शैली, संतुलित एवं स्वस्थ आहार, कुपोषण से बचाव आदि के बारे में बढि़या जानकारी दी गई है। हेपेटाईटिस, मच्छरों से होने वाली तमाम बीमारियों के बारे में भी पुस्तक में जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य एवं रोगों के बारे में जानकारी से उनसे बचाव आसान हो जाता है और यदि बीमारी हो जाए तो इलाज में होने वाला खर्च कम हो जाता है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने फैसला किया है कि इस पुस्तक की साॅफ्ट काॅपी निःशुल्क वितरित किये गये लैपटाॅप में भी उपलब्ध करायी जाए। जिससे ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में विद्यार्थी अपने जीवन, स्वास्थ्य एवं वातावरण के प्रति जागरूक होकर बेहतर नागरिक बन सकें।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 9 अगस्त, 1942 को महात्मा गांधी द्वारा मुम्बई में भारत छोड़ो आन्दोलन पर दिए गए नारे ‘अंग्रजों भारत छोड़ो’ को भी याद किया। उन्होंने कहा कि उस पावन दिन की स्मृति में आज हमें अपने जीवन में अच्छाइयां और सकारात्मकता अपनाने और बुराइयां तथा नकारात्मकता छोड़ने का संकल्प लेना चाहिए।

कार्यक्रम को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन, माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली तथा बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सांसद डिम्पल यादव भी मौजूद थीं। 

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024