लखनऊ:  ऑटोमोबाइल  कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टैंडअलोन नेट प्राॅफिट 30 जून, 2015 को खत्म तिमाही में 3.35 फीसदी घटकर 852.2 करोड़ रूपये रहा । वाहनों व कृषि उपकरण खंड में नरमी से कंपनी का लाभ प्रभावित हुआ । कंपनी ने बताया कि पिछले विŸा वर्ष की इसी अवधि में उसे 881.78 करोड़ रूपये का शुद्व लाभ हुआ था । आलोच्य तिमाही में कंपनी की शुद्व बिक्री भी 2.9 फीसदी घटकर 9,708.05 करोड़ रूपये रही जो पिछले विŸा की समान तिमाही में 10,006.85 करोड़ रूपये थी ।