लखनऊ: लायन्स क्लब राजधानी अनिन्द द्वारा महिला जेल में 310 कैदियों का नेत्र परीक्षण कराया गया। शिविर में डा. रेनू उपाध्याय और डा.प्रीती नीलम ने कैदियों की आंखों की जांच की। इस दौरान क्लब के डिस्ट्रिक गर्वनर शिवकुमार गुप्ता के नेतृत्व में जेलर हर्षिता मिश्रा ने 200 कैदियों को मुफ्त चश्मा का वितरण भी किया। इस मौके पर शिवकुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग को चिकित्सा परिसेवा उपलब्ध कराना है। बड़ी संख्या में लोगों को नेत्र रोग का शिकार होने के बावजूद आर्थिक कारणों से इलाज के लिए समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाते। इसी बात को ध्यान रखते हुए संस्था की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। 

डा. रेनू ने कहा कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। इसीलिए परोपकार करना चाहिए। संस्था द्वारा ऐसे किये गये उपकारों को करते रहना चाहिए।

समाजसेवी नरेश चन्द्र ने बताया कि अभी दो सौ लोगों को ही चश्मा वितरित किया गया है। बाकीं लोगों की जांच रिर्पोट आने के बाद चश्में का वितरण किया जायेगा।

इस मौके पर लाल जी वर्मा, अजय कमल मनोहर श्याम, राकेश अग्रवाल, राजेश पाण्डेय, नरेश चन्द्र एच आर खान समेत अनेक लोग उपास्थित रहे।