ऑल इंडिया ग्रामीण क्रिकेट असोसिएशन के मुख्य सचिव लव कुमार जाधव को पूरी आशा है की उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल की सदस्य्ता जल्द मिल जाएगी । 

दरअसल उनके इस उम्मीद की वजह खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल का लोकसभा में 30 जुलाई को दिया वह बयान है जिसमें उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को खेल मंत्रालय की मान्यता नहीं है। 

श्री जाधव ने बताया कि उन्होंने आईसीसी को इस सम्बन्ध में विगत वर्ष पत्र लिखकर मान्यता देने का अनुरोध किया था।  अब मामला सरकार के पाले में है कि वह  “इंडिया” नाम लगाने की अनुमति किसे देती है। श्री जाधव को विश्वास है कि भारत सरकार द्वारा  “इंडिया” नाम इस्तेमाल करने की अनुमति ऑल इंडिया ग्रामीण क्रिकेट असोसिएशन को दे देगी जिसके बाद एसोसिएशन को इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल की सदस्य्ता मिलने में कोई रुकावट पेश नहीं आएगी ।