सेन फ्रांसिस्को। शादीशुदा जीवन में जब सेक्स की बात आती है तो इसका मतलब सीधे खुशहाल जीवन से लगाया जाता है। पर नए शोध के मुताबिक अत्यधिक सेक्स आपके जीवन को नीरस बना सकता है। जी हां, कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के मुताबिक एक हद तक ही सेक्स लाइफ आपके जीवन में रोमांच पैदा करती है। पर जब ये हद से ज्यादा होने लगता है तो व्यक्ति चिड़चिड़ा हो जाता है।

कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का ये शोध सेक्स और खुशियों के बीच सकारात्मक संबंधों पर आधारित था। इस शोध के बाद दावा किया गया कि ज्यादा बार सेक्स के बाद पति-पत्नी के बीच तनाव पैदा होता है। ये शोधपत्र जर्नल ऑफ इकोनॉमिक बिहेवियर एंड ऑर्गनाइजेशन में प्रकाशित हुआ है।

शोधकर्ताओं ने शोध के दौरान 64 जोड़ों से बातचीत की। इस दौरान उनसे पिछले 90 दिनों के जीवन पर सवाल पूछे गए, जिसमें पुरुष और महिलाओं दोनों ने ही ये स्वीकारा कि कई बार सेक्स करने से नीरसता आने लगती है।