नरायनपुर के निर्माणाधीन आर0ओ0बी0 को तेजी से पूरा करने के निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्टेट हाइवे अथाॅरिटी (उपशा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नवनीत सहगल ने आज वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर 1211.96 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन 115 किमी0 लम्बाई वाली 4 एवं 6 लेन की सड़क सहित अन्य परियोजनाओं का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नरायनपुर में निर्माणाधीन आर0ओ0बी0 के निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर पूरा कराए जाने का विभागीय अभियन्ताओं को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन इस आर0ओ0बी0 को जन सामान्य के लिए 20 सितम्बर, 2015 को प्रत्येक दशा में चालू कर दिया जाएगा। उन्हांेने कहा कि इस आर0ओ0बी0 के बन जाने से स्थानीय नागरिकों सहित हाइवे से गुजरने वाले वाहनों को बड़ी राहत मिलेगी।

श्री सहगल ने निरीक्षण के दौरान मौके पर रिटेनिंग टेढ़ा-मेढ़ा होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय अभियन्ता को व्यक्तिगत रूचि लेकर इसे दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने निर्माण कार्य में मानक के साथ ही, गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिए जाने पर भी जोर दिया। विभागीय अभियन्ता द्वारा बताया गया कि अदलहाट शहर से गुजरने वाले इस मार्ग के निर्माण कार्य में अतिक्रमण के रूप में आ रही बाधा को दूर करते हुए अतिक्रमण को हटाया जा चुका है। साथ ही, इस मार्ग पर लगभग 20 हे0 भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, जिसके लिए 25 करोड़ रुपए की योजना बनाकर अथाॅरिटी द्वारा शासन को भेजी गई है।