नई दिल्ली : रिलायंस जियो के बाजार में आने से पहले 4जी सेवा बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए भारती एयरटेल ने इस साल के अंत तक कंपनी के स्वामित्व वाले 1,000 स्टोर और खोलने की योजना बनाई है। इन स्टोर पर ग्राहक कंपनी की सेवाओं का अनुभव ले सकते हैं साथ ही सस्ते हैंडसेट भी खरीद सकेंगे।

सूत्रों ने कहा कि एयरटेल की कई हैंडसेट विनिर्माताओं मसलन सैमसंग, जेडटीई, हुआवेई और शियोमी के साथ इस साल 4जी हैंडसेट पेश करने के लिए बातचीत चल रही है। इन फोन की शुरूआती कीमत 4000 रुपये होगी। इस योजना की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि कंपनी अपने स्वामित्व वाले (कोको) अधिक से अधिक स्टोर खोलकर अपने वितरण नेटवर्क का विस्तार कर रही है।

एयरटेल के फिलहाल 300 कंपनी स्वामित्व वाले (कोको) स्टोर हैं और दिसंबर, 2015 तक 1,000 अतिरिक्त स्टोर जोड़े जाएंगे। इसमें 500 स्टोर सितंबर तक और 500 और दिसंबर तक जोड़े जाएंगे।