कराची : सिंध में पाकिस्तानी रेंजर्स को धमकी देने के एक मामले में पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधी अदालत ने मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के प्रमुख अल्ताफ हुसैन को भगोड़ा घोषित कर दिया।

मामले को लेकर सिंध पुलिस की ओर से दायर आरोप पत्र को स्वीकार करने के बाद अदालत ने यह आदेश जारी किया। अदालत में दायर आरोप पत्र में पुलिस ने मांग की थी सिंध रेंजर्स को धमकी देने के मामले में हुसैन को भगोड़ा घोषित किया जाए।

एमक्यूएम प्रमुख हुसैन 1991 से ब्रिटेन में रह रहे हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान लौटने पर उनकी जान को खतरा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पहले ही कह चुके हैं कि हुसैन की गिरफ्तारी का मुद्दा संवेदनशील विषय है और सरकार सभी कानूनी पहलुओं पर गौर करेगी। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि इस विषय पर संसद को विश्वास में लिया जाए।