एडवांस स्पोर्ट्स कराटे ट्रेनिंग कैंप शुरू
लखनऊ: मेधज रक्षति तथा जापान शोतोकान् कराटे द्वारा लखनऊ के खिलाडियों के लिए दो दिवसीय एडवांस स्पोर्ट्स कराटे ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन में कराटे एसोसिएशन ऑफ़ ऊ प्र के चेयरमैन श्री समीर त्रिपाठी मुख्य अतिथि थे। कैंप में लखनऊ के सर्वश्रेष्ठ 28 खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैंप में शिहान परमजीत सिंह कराटे की खेल से सम्बंधित अड्वान्स तकनीकों से खिलाडियों को अवगत कराएँगे।








