नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने आज देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान पर आपत्ति जताई है जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदु आतंकवाद से इसे उखाड़ फेंकने की मुहिम को धक्का लगा है। आजाद ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा हमें इस मुद्दे पर लेक्चर न सुनाए। कांग्रेस ने इस देश में पूर्व प्रधानमंत्री, मौजूदा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कई विधायकों और नेताओं को आतंकवाद के चलते खोया है। उन्होंने साफ किया कि पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने हिंदु आतंकवाद की बात पार्टी फोरम में कही थी न कि पार्लियामेंट में। ऐसे में राजनाथ का बयान पूरी तरह से गलत है। भाजपा पर प्रहार करते हुए कांग्रेसी नेता ने कहा कि एनडीए की सरकार के दौरान ही आतंकी मसूद अजहर को जेल से रिहा किया गया था, भाजपा इस बात को भूल गई है। जम्मू कश्मीर में लगातार पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग भी उन्होंने केंद्र को आड़े हाथों लिया। आजाद ने कहा कि छह दिनों के अंदर पाकिस्तान ने पांच बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।