गूगल अपने सोशल नेटवर्क google+ को अलविदा कहने की तैयारी में है। कंपनी ने गूगल प्लस को चार साल पहले इस उम्मीद में शुरू किया था कि वह फेसबुक से टक्कर लेगा लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। मतलब गूगल ने फेसबुक से हार मान ली। पहले ऑरकुट, बज और अब गूगल प्लस बंद हो रहा है।

गूगल ने पिछले कुछ महीने गूगल प्लस के सबसे उपयोगी हिस्सों को अलग कर अलग सेवाएं बनाने पर काम किया है।

कंपनी ने गूगल प्लस को अलग-अलग बांटने के साथ इस बारे में बड़ी घोषणा की। गूगल आने वाले दिनों में गूगल प्लस को दो पूरी तरह अलग उत्पादों स्ट्रीम्स व फोटो में बदल देगी।

अब तक गूगल की विभिन्न सेवाओं के लिए गूगल प्लस प्रोफाइल होना जरूरी रहा है, लेकिन भविष्य में ऐसा नहीं होगा।

गूगल के उपाध्यक्ष, ब्रेडली होरोवित्ज ने कंपनी के एक ब्लॉग में लिखा है, ‘लोगों ने हमें बताया है कि अपनी सभी गूगल सेवाओं को एक ही एकाउंट से चलाना उनके लिए कहीं अधिक आसान होगा।’