नई दिल्ली। अपने ट्वीट को लेकर निशाने पर आ रहे सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा है कि सलमान ने जो बातें कही हैं वो बेकार हैं, अर्थहीन हैं, उन्हें तवज्जो नहीं देनी चाहिए। सलीम खान ने सलमान को हिदायत देते हुए कहा कि बेहतर रहेगा कि वो अपने क्षेत्र यानी फिल्म जगत को लेकर बातें कहें। जिस विषय की उनको समझ नहीं है, उस पर बोलने से बचना चाहिए। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि याकूब को फांसी की सजा देने से बड़ी सजा ये होगी कि उसे ताउम्र जेल में रखा जाए।

सलीम खान ने कहा के हम ऐसी चीजों का समर्थन नहीं कर सकते। हालांकि बाद में सलीम खान ने एक दूसरा ट्वीट भी किया जिसमें वो सलमान का समर्थन करते नजर आए। उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी बात कहने का हक है।

बता दें कि सलमान ने रात करीब 1 बजकर 22 मिनट पर याकूब की फांसी को लेकर कई सारे ट्वीट्स किए, ट्वीट्स में उन्होंने टाइगर मेमन को असली गुनहगार बताया और लिखा कि टाइगर को भारत लाकर फांसी देनी चाहिए। सलमान ने ट्वीट कर लिखा था कि भाई को मत लटकाओ, उस लोमड़ी को फांसी दो, जो भाग गया है’