मोहनलालगंज में पसंद की ज़मीन, रजिस्ट्री जल्द  

लखनऊ। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के बाद अब सुपर डांसर गोविंदा भी किसान बनेंगे। गोविंदा ने मोहनलालगंज में जमीन पसंद कर ली है और गुरुवार को रजिस्ट्री भी हो सकती है।

अमिताभ बच्चन ने काकोरी में खेती के लिए करीब 35 बीघा जमीन खरीदी थी। अमिताभ तो कई बार वहां पर हल चलाते भी देखे गए। अमिताभ के बाद वैसे तो कई कलाकारों ने राजधानी के आसपास अपने फार्म हाउस और खेती की जमीन खरीदी है, लेकिन गोविंदा जैसे स्टार का यहां का किसान बनना चर्चा में है। जमीन के लिए गोविंदा मंगलवार शाम से राजधानी में हैं। बुधवार को वह जमीन देखने मोहनलालगंज के रानी खेड़ा गांव भी पहुंचे। गोविंदा को पास देखकर लोग हैरत में पड़ गए। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि पर्दे का बड़ा सितारा अब उनके बीच खेती करेगा। गोविंदा जो बीस बीघा जमीन खरीदने जा रहे हैं उसका वारिसाना हक अब्दुल्ला के नाम दर्ज है। मौजूदा समय में वहां पर पोल्ट्री फार्म चल रहा है। जमीन देखने के बाद गोविंदा सड़क किनारे बने किसान संतोष पाल के घर पर रुके। वहीं तहसील कर्मियों का कहना है कि गुुरुवार को जमीन की रजिस्ट्री हो सकती है।