लखनऊ: प्रदेश सरकार द्वारा लोकायुक्त के चयन में मुख्य न्यायाधीश की सहमति की अनिवार्यता को खत्म कर लोकायुक्त को पंगु बनाने तथा संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन करने को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से भेंट की।

प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में गये प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष टंडन, हरद्वार दुबे प्रकाश शर्मा, प्रदेश महामंत्री रमापति शास़्त्री, श्रीमती अनुपमा जायसवाल, प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र तिवारी, अनूप गुप्ता, डा0 समीर सिंह, दयाशंकर सिंह, श्रीमती मधु मिश्रा,  अश्वनी त्यागी, प्रदेश प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, संयोजक मानवाधिकार प्रकोष्ठ कुलदीप पति त्रिपाठी उपस्थित रहे।