श्रेणियाँ: देश

नौजवानों को रोजगार ही देश की प्राथमिकता: मोदी

प्रधानमंत्री ने लॉन्च किया स्किल इंडिया कैंपेन

नई दिल्ली: विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्किल इंडिया कैंपेन लॉन्च किया। मोदी ने राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में नेशनल स्किल डेवलपमेंट मिशन डॉक्यूमेंट भी लॉन्च किया। इस मौके पर मोदी ने कहा कि गुजरात के लोग सेना में कम जाते थे। लेकिन वहां मैंने ट्रेनिंग की व्यवस्था कराई तो बड़ी संख्या में लोग सेना में भर्ती होने लगे। उन्होंने कहा कि देश में हजारों ट्रेन ड्राइवरों की जरूरत है। चीन ने अपनी पहचान मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में बनाई है तो हम ह्यूमन रिसोर्स हब के रूप में उभर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अब गरीब बच्चा पीछे नहीं रहेगा। गरीब परिवारों को हम इस स्किल इंडिया के जरिए सक्षम बनाएंगे। देश में युवाओं को अवसर चाहिए। नौजवानों को रोजगार ही देश की प्राथमिकता है। पूरी दुनिया आज हमारी तरफ देख रहे है। दुनिया आज भारत को आदर से देख रही है।  इस योजना के जरिए युवाओं को एक स्किल के तहत रोजगार से जोड़ने की केंद्र की योजना है। मौजूदा वित्त वर्ष में स्किल इंडिया मिशन के लिए 5,040 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। सरकार का स्किल इंडिया मिशन के जरिए निजी क्षेत्रों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर रहने वाला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश का हर गरीब नौजवान उनकी फौज है और वह सबको स्किल्ड बनाने का प्रयास करेंगे। कोई नौजवान हाथ फैलाकर मांगने को मजबूर नहीं होगा। हर प्रशिक्षित युवा को कम से कम 8 हजार रुपये का रोजगार मिले, इसके लिए सरकार ने गरीबी के खिलाफ जंग छेड़ी है।

मोदी ने कहा कि कानून की जकड़न से कई बार युवाओं को परेशानी उठानी पड़ती है, सरकार युवाओं की बेहतरी के लिए हर संभव कदम उठाएगी। युवाओं को जरूरत के हिसाब ट्रेनिंग दी जानी चाहिए।  इस कार्यक्रम के जरिए करीब 24 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। सरकार युवाओं को स्किल सर्टिफिकेट देगी।  हमारे नौजवानों के पास जो ताकत है उसे बल देना है। आईआईटी जैसे संस्थान का दुनिया लोहा मानती है और वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया में सबसे ज्यादा वर्कफोर्स देने वाला देश बनेगा।

नेशनल स्किल डेवलपमेंट मिशन के जरिए हुनर सिखाकर लोगों को रोजगार के काबिल बनाने की योजना है। 2022 तक इसके जरिए 50 करोड़ लोगों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य है। नेशनल स्किल डेवलपमेंट मिशन से 160 ट्रेनिंग पार्टनर्स और 1,722 ट्रेनर्स जुड़े हैं।  राष्ट्रीय कौशल विकास अभियान के तहत शुरू किया गया यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम अगले साल तक 24 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देगा और प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024