मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को लिखा पत्र

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार से वर्ष 2011-12 एवं वर्ष 2012-13 के केन्द्रीय बिक्रीकर प्रतिपूर्ति के 2711.62 करोड़ रुपए के क्लेम का शीघ्र भुगतान कराए जाने का अनुरोध किया है। इसमें वर्ष 2011-12 के  1392.09 करोड़ रुपए तथा वर्ष 2012-13 के 1319.53 करोड़ रुपए के क्लेम शामिल हैं। 

केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को आज भेजे गए पत्र में मुख्यमंत्री ने उनका ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि  पूर्व में केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय बिक्रीकर की दर 04 प्रतिशत से घटाकर 02 प्रतिशत किए जाने के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश को राजस्व की हानि हुई।

श्री यादव ने पत्र में बताया कि भारत सरकार द्वारा 01 अप्रैल, 2010 से जी0एस0टी0 व्यवस्था लागू किए जाने के उद्देश्य से केन्द्रीय बिक्रीकरकी दर 04 प्रतिशत से घटाकर 01 अप्रैल, 2007 से 03 प्रतिशत तथा दिनांक 01 जून, 2008 से 02 प्रतिशत निर्धारित की गई थी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जी0एस0टी0 व्यवस्था अभी तक लागू नहीं हो पाई है, अतः केन्द्रीय बिक्रीकर की दरों में कमी के फलस्वरूप प्रदेश को हो रही राजस्व हानि की प्रतिपूर्ति केन्द्र द्वारा किया जाना औचित्यपूर्ण होगा।

श्री यादव ने कहा कि केन्द्रीय बिक्रीकर की दर कम किए जाने के कारण राज्यों को होने वाली राजस्व हानि की प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय (राजस्व विभाग) के 22 अगस्त, 2008 के पत्र द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए थे। प्रदेश सरकार द्वारा इन दिशा निर्देशों के अनुरूप वर्ष 2007-08 से वर्ष 2012-13 तक के क्लेम प्रेषित किए गए। भारत सरकार द्वारा इसमें से वर्ष 2010-11 तक के क्लेम ही निस्तारित किए गए हैं। प्रदेश में किए जा रहे अनेक विकास कार्याें के मद्देनज़र वर्ष 2011-12 एवं वर्ष 2012-13 के केन्द्रीय बिक्रीकर प्रतिपूर्ति के क्लेम का त्वरित निस्तारण अत्यन्त आवश्यक है।

श्री यादव ने जी0एस0टी0 लागू होने तक केन्द्रीय बिक्रीकर की दर कम किए जाने से वित्तीय वर्ष 2012-13 के पश्चात् के वर्षाें में राज्य को होने वाली हानि की प्रतिपूर्ति कराने का भी केन्द्रीय वित्त मंत्री से अनुरोध किया।