लखनऊ: पी0सी0एफ0 के क्षेत्रीय प्रबन्धकों एवं जिला प्रबन्धकों की एक बैठक सभापति आदित्य यादवकी अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में पी0सी0एफ0 के सभी क्षेत्रीय कार्यालय एवं जनपदों मे किये जा रहें व्यवसायों यथा उर्वरक, मूल्य समर्थन के अन्तर्गत गेहॅू खरीद, कृषक सेवा केन्द्र, बीज, वेयर हाउसिंग, चीनी, कोयला, लेखा कार्यो एवं इफको द्वारा तैयार किये गये साफ्टवेयर पर कम्प्यूटर डाटा इंट्री के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। इस वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत कुल 9527 करोड़ के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष माह जून 2015 तक 1556.03 करोड़ का टर्नओवर किया गया है। बैठक में महा प्रबन्धक (उर्वरक) द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष प्रदेश में उर्वरकों की कोई कमी नही है। आगामी माहों के लिए अभी से प्रीपोजिशनिंग के अन्तर्गत फास्फेटिक एवं यूरिया उर्वरकों की व्यवस्था  सुनिश्चित कर ली गई है तथा पी0सी0एफ0 द्वारा पीसीएफ ब्रान्ड की लगभग 3लाख मै0टन डी0ए0पी0 उर्वरक की व्यवस्था की रही है। 

श्री आदित्य यादव ने  निर्देश दियें कि  पी0सी0एफ0 के कृषक सेवा केन्द्रों से रू0 2000 करोड़ का व्यवसाय किया जाए तथा सभी कृषक सेवा केन्द्र 4 करोड़ का व्यवसाय सुनिश्चित करें जिससे पी0सी0एफ0 को लाभ की स्थिति में लाया जा सके। मा0 सभापति द्वारा पी0सी0एफ0 के सभी भण्डारगृहों का उपयोग शतप्रतिशत करने के निर्देश दिए गये। गेहॅू खरीद की डिलीवरी एफ0सी0आई0 को 99.8 प्रतिशत कर दी गई है, परन्तु एफ0सी0आई0 द्वारा पूर्ण भुगतान पी0सी0एफ0 को नही किया गया, इसके लिए प्रबन्ध निदेशक द्वारा दि0 31.7.2015 तक एफ0सी0आई0 से शतप्रतिशत भुगतान प्राप्त करते हुयें सभी जनपदों से अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। मा0 सभापति द्वारा पी0सी0एफ0 मे किए जा रहे कम्प्यूटर के कार्यो की भी समीक्षा की गई तथा समस्त जनपदों को निर्देशित किया गया की कम्प्यूटर का कार्य को पूर्ण किया जाए तथा इसकी समीक्षा मुख्यालय पर की जाये।