आतंकी हमले में शहीद की पत्नी को मुख्यमंत्री ने दिया 20 लाख रु0 का चेक

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विगत जून माह में मणिपुर आतंकी हमले में डोगरा रेजिमेन्ट के शहीद लांस नायक राम प्रसाद यादव की पत्नी जानकी देवी को आज अपने सरकारी आवास पर 20 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। उन्होंने जानकी देवी के साथ आए उनके परिजनों को ढाढ़स बंधाया और उन्हें हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। 

मुख्यमंत्री ने शहीद लांस नायक के बच्चों की शिक्षा, आवास तथा परिवार की अन्य जरूरतों के लिए पूरा सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि देश के लिए प्राणों की आहुति देने वालों का पूरा सम्मान किया जाएगा तथा उनके परिवारों को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश की समाजवादी सरकार शहीदों के परिवारों के साथ है।

उल्लेखनीय है कि राम प्रसाद यादव विगत जून माह में मणिपुर में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे। वे भारतीय सेना में डोगरा रेजिमेन्ट में लांस नायक थे। फैजाबाद निवासी स्व0 राम प्रसाद यादव अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र और दो पुत्रियां छोड़ गए हैं।