मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुंबई के रणजी खिलाड़ी हिकेन शाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बीसीसीआई का कहना है कि शाह एंटी करप्शन कोड के नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं, और जब तक बोर्ड की अनुशासनात्मक समिति इस बारे में अंतिम फैसला नहीं दे देती शाह किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं।

बोर्ड के मुताबिक शाह ने आईपीएल 2015 के दौरान एक खिलाड़ी से फिक्सिंग करने को कहा था, जिसने तत्काल इस बात की जानकारी फ्रैंचाइजी को दी। फ्रैंचाइजी ने पूरे मामले की जानकारी बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट को दे दी। मामला सामने आने के बाद बोर्ड अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने एसीयू को जांच का ज़िम्मा सौंपा।

मामले की विस्तार से जांच के बाद हिकेन शाह को धारा 2.1.1, 2.1.2, और 2.1.4 के तहत दोषी पाया गया। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित लोढ़ा कमेटी मंगलवार को दोषियों के लिए सज़ा का ऐलान भी करने वाली है।