लखनऊ: जनपद बाराबंकी के कोठी थानान्तर्गत गहा गांव निवासी महिला नीतू द्विवेदी के साथ थाने के इचांर्ज एवं दरोगा द्वारा बलात्कार करने के किये गये कुत्सित प्रयास एवं पेट्रोल छिड़ककर आग लगाये जाने से हुई महिला की दुःखद मृत्यु की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के  चेयरमैन रामकृष्ण द्विवेदी के नेतृत्व में आज राजभवन जाकर राज्यपाल से मिला एवं ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता आर0पी0 सिंह ने बताया कि ज्ञापन देने वाले प्रमुख नेताओं में श्री द्विवेदी के अलावा प्रदेश कंाग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी हरीश बाजपेयी, पूर्व सांसद ए0पी0 गौतम, प्रवक्ता इंचार्ज वीरेन्द्र मदान, प्रदेश कंाग्रेस के महामंत्री आंेकारनाथ सिंह, जनसमस्या निस्तारण प्रकोष्ठ की  चेयरमैन श्रीमती नूतन बाजपेयी, श्रम प्रकेाष्ठ के चेयरमैन इरशाद अली, संगठन मंत्री सुरेशचन्द्र वर्मा एवं परमात्मा प्रसाद चक्रवर्ती शामिल रहे।

श्री सिंह ने बताया कि राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस गंभीर प्रकरण पर वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे तथा परम्परा से हटकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से इस प्रकरण में अभी तक की गयी कार्यवाही के बारे में रिपोर्ट मांगेगे।