लखनऊ: आज यहां गोमतीनगर के विनय खण्ड-4 स्थित राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज में प्रदेश के शिक्षा मंत्री महबूब अली, महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी व आयोग के उपाध्यक्षों, सदस्य सचिव तथा सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती उस्मानी ने कहा कि वन और पानी अक्षय स्रोत हैं, जब ये नहीं रहेंगे तो मानव जीवन कल्पना मात्र रह जायेगा। इस भयानक स्थिति का सामना करने के लिए हमें अन्य समस्याओं के साथ-साथ वृक्षारोपण अभियान को भी युद्ध स्तर पर चलाने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में सी0एम0ओ0,डी0एफओ0 एवं अन्य अधिकारीगणों के अलावा काॅलेज के टीचर्स तथा छात्राए मौजूद थी।